लैंगिक हिंसा के विरूद्ध महिलाओं को जागरूक नुक्कड़ नाटक रथ रवाना
शेखपुरा। शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा द्वारा लैंगिक हिंसा के विरूद्ध महिलाओं को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक संबंधित रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा दिनांक 09 दिसंबर को समाहरणालय के साथ-साथ महादलित टोला मंदना एवं बरबीघा प्रखंड अंतर्गत सर्वा पंचायत के महादलित टोला मिर्जापुर में लैंगिक हिंसा के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता विषय पर लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। उक्त नाटक मंडली द्वारा दिनांक 10 दिसंबर को अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया पंचायत के महादलित टोला धनौल, शेखोपुरसराय प्रखंड के महादलित टोला नीमी एवं चेवाड़ा प्रखंड के चकन्द्ररा स्थित महादलित टोला माने में भी आमजनों को समाज में लिंग आधारित भेदभाव और हिंसा समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।

ज्ञातव्य हो कि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर के बीच लैंगिक हिंसा के विरूद्ध महिला जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ऑगनबाड़ी/विद्यालय/प्रखंड/जिला स्तर पर लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर सोनी कुमारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्ता , डॉ॰ अर्चना कुमारी वरीय उप समाहर्ता , किरण शर्मा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी , उप निर्वाचन पदाधिकारी , अमृता दयाल महिला हेल्पलाईन शेखपुरा आदि उपस्थित थें।
Source:शेखपुरा की हलचल