Nutrition Fair Sheikhpura: पोषण मेला का डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

शेखपुरा। शनिवार को पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आई॰सी॰डी॰एस॰ द्वारा समाहरणालय में आयोजित पोषण मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण के लिए मोटे अनाज, ज्वार, बाजरा, रागी आदि काफी उपयोगी है। जिनका खानपान में इस्तेमाल हो। इस हेतु आँगनबाड़ी सेविका का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। जमीनी स्तर पर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों और बच्चों के बीच मोटे अनाज के प्रति जागरूकता हेतु आँगनबाड़ी सेविका महत्वपूर्ण योगदान कर सकती है।

Nutrition Fair Sheikhpura: पोषण मेला का डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
पोषण मेला का डीएम ने किया शुभारंभ

पोषाहार में समय समय पर इसको शामिल करें और आम दिनों में भी गृह भ्रमण के दौरान मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में जागरूक करने का कार्य करें। इस अवसर पर विभिन्न परियोजनाओं की सेविकाओं के द्वारा रंगोली के माध्यम से श्री अन्न का प्रदर्शन किया गया । जिसको जिला पदाधिकारी द्वारा अवलोकन कर प्रशंसा की गई। बताते चले की 20 मार्च से 03 अप्रैल 2023 तक आयोजित किये जानेवाले पोषण पखवाड़ा का थींम मिलेट (मोटा अनाज) है जिसके तहत ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, चीना आदि पोषक अन्न आँगनबाड़ी के लाभार्थियों यथा बच्चे, किशोरी, गर्भवती महिलायें एवं धात्री अपने खान पान में इनको शामिल करें इस हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

आँगनबाड़ी केंद्र/परियोजना स्तर पर पोषण रैली, प्रभातफेरी सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर भी पोषण परामर्श केंद्र, स्वस्थ बालक/बालिका प्रतियोगिता एवं पारितोशिक वितरण के साथ -साथ मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरक्त जागरूकता रथ, पोषण सेमिनार आदि का भी परियोजना एवं जिला स्तर पर किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत ही विभिन्न प्रखंडों के चयनित स्थलों पर जन सम्पर्क विभाग द्वारा भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा स्वस्थ बालक/बालिका प्रतियोगिता के चयनित बच्चे को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग से प्राप्त कैलेन्डर के अनुसार आँगनबाड़ी केंद्र स्तर से लेकर परियोजना एवं जिला स्तर तक विभिन्न विभागों के सहयोग से पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है एवं आयोजित की गई गतिविधियों का जन आन्दोलन डैशबोर्ड पर अपलोड किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 03 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स