20 नवंबर को शेखपुरा के 40 गांव में दिन भर बिजली रहेगी ठप्प

शेखपुरा न्यूज़। 20 नवंबर यानि रविवार के दिन जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत विधुत विभाग के ओनामा पावर ग्रीड स्टेशन से जुड़े शेखोपुर सराय और बरबीघा प्रखंड के लगभग 40 गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। इन गांव के साथ जिले के शेखोपुर सराय बाजार में भी बिजली दिन भर गुल रहेगी। इस बाबत विधुत विभाग के कनीय अभियंता मो निसार अहमद ने बताया कि ओनामा स्थित विधुत पावर ग्रीड स्टेशन में 33 /11 केवी क्षमता वाले उच्च शक्ति के विधुत ट्रांसफार्मर में मेंटेंस कार्य को लेकर उस दिन इस ग्रीड स्टेशन से जुड़े बाजारों और गांव में रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर बाद तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

20 नवंबर को शेखपुरा के 40 गांव में दिन भर बिजली रहेगी ठप्प
40 गांव में दिन भर बिजली रहेगी ठप्प

‘उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहने के दौरान लोगों के सामने बिजली और पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस लिए विधुत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने -अपने घरों में बर्तनों सहित अन्य चीजों में पानी स्टॉक सुबह में ही जमा कर लें। ताकि उन्हें बिजली आपूर्ति बंद रहने के समय कोई समस्या उत्पन्न न हो’उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहने के दौरान लोगों के सामने बिजली और पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस लिए विधुत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने -अपने घरों में बर्तनों सहित अन्य चीजों में पानी स्टॉक सुबह में ही जमा कर लें। ताकि उन्हें बिजली आपूर्ति बंद रहने के समय कोई समस्या उत्पन्न न हो

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज