आजादी के अमृत दिवस पर जीविका दीदियों ने निकाली तिरंगा जुलूस
शेखपुरा न्यूज़ : आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर रविवार को जिले की सैकड़ों जीविका दीदियां हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह भरे माहौल में देश प्रेम प्रदर्शित कर रही हैं।इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि घाट कुसुंभा प्रखंड के माफो से लेकर सदर के सिरारी पंचायत, शेखोपुरसराय के निमी, अंबारी से लेकर अरियरी के हुसैनाबाद पंचायत तक और बरबीघा के अनेकों पंचायतों से लेकर चेवाडा के सभी पंचायतों में पूरे जोश और उत्साह के साथ तिरंगा झंडा लेकर जीविका दीदियां इस अभियान में अपनी भूमिका और भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।

इसके साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीविका के संकुल स्तरीय संघों, ग्राम संगठनों और जिला एवं प्रखंड इकाइयों में हर वर्ष की भांति झंडा फहराया जाता है और आजादी की खुशियां मनाई जाती है।
source:शेखपुरा की हलचल