राजद नेता के असामयिक निधन पर विधायक करने पहुंचे मातमपुर्सी

शेखपुरा न्यूज़। जिला राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बाबू भाई ,45 वर्ष का इलाज के दौरान निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी। इसी क्रम में पटना इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

राजद नेता के असामयिक निधन

दिवंग्तपर्ती नेता के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन को लेकर शेखपुरा विधायक विजय सम्राट सहित बड़ी संख्यां में लोग पहुंचे एवं पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की।

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज