सनैया गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत, गुस्साए लोगों ने शेखपुरा शाहपुर मुख्य सड़क को किया जाम
अरियरी प्रखंड के सनैया गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शेखपुरा शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि जुबेर खान का 40 वर्षीय पुत्र सरफराज खान सुबह में खेत पटवन के लिए खेत जा रहे थे इसी दौरान नंगे तार के संपर्क में आ गए।
जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई। बिजली विभाग का लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने शेखपुरा शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इसकी सूचना स्थानीय थाना को मिलते हैं मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया।

वही इस घटना की सूचना मिलते ही सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने उनके परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट किए। और जिला प्रशासन से मुआवजे का मांग किया।