ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

शेखोपुरसराय। स्थानीय थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नीमी – शेखपुरा पथ पर से एक बालू लदे ट्रैक्टर को ओवरलोड और बिना चालान के पकड़ने में सफलता पाई। चेकिंग का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया।

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर पर अवैध बालू लाद कर शेखपुरा की ओर ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देखकर भाग निकलने में सफल हो गया।थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।

जब्त ट्रैक्टर के मालिक से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद उसे मुक्त किया जायेगा।

source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स