बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल की काफी चर्चा है. बता दें कि आए दिन फिल्म स्टार्स के नए नए डुप्लीकेट सामने आ रहे है. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हमशक्ल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि किसी की शक्ल इतनी मिल सकती है. सोशल मीडिया पर यूजर्स फोटो देखकर चकमा खा गए.

Katrina Kaif's lookalike
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हमशक्ल

जानकारी के लिए बता दें कि अलीना रॉय पेशे से एक मॉडल हैं और कैटरीना कैफ के साथ सिमिलरिटी के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अलीना राय के काफी लोग फौलो करते हैं. अलीना रॉय सबसे पहले सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में टिकटाक की वजह से आईं थीं. इतना ही नहीं टिकटाक वीडियो की वजह से अलीना रॉय ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और तभी से लोग उन्हें कैटरीना कैफ की कार्बन कॉपी मामते हैं.

कैटरीना कैफ हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

गौरतलब है कि भारत में टिकटाक बैन होने के बाद अलीना रॉय ने Instagram का सहारा लिया और उनके रिल्स यहां भी धमाल मचा रहे हैं.

अलीना रॉय हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

हालांकि एक इंटरव्यू में अलीना रॉय ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि वो कैटरीना कैफ जैसी लगती हैं. अलीना रॉय ने कहा था कि हम दोनों की पर्सनालिटी अलग-अलग है. हालांकि अलीना रॉय के इंस्टाग्राम की तस्वीरों में आपको कैटरीना कैफ की पूरी झलक दिखेगी.

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स