अपहरण के मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की – जब्ती
- शेखोपुसराय \राज्य के मुंगेर जिला के जमालपुर थाना पुलिस अपहरण के एक मामले में पिछले चार वर्षों के फरार आरोपी के घर पहुंचकर कुर्की -जब्ती की कार्रवाई की। इस बाबत पुलिस सूत्रों ने बताया कि जमालपुरथाना कांड संख्या – 220 /18 के मामले में शेखोपुसराय \ सराय थाना क्षेत्र के जोधन बीघा गांव निवासी मोहन सिंह का पुत्र फरार चल रहा है। फरार युवक के विरुद्ध एक महिला का अपहरण करने की प्राथमिकी जमालपुरथाना में दर्ज कराई गई थी।

अपहरण की प्राथमिकी महिला के पिता द्वारा दर्ज कराई गई थी। हालांकि उक्त अपहरण के मामले में अपहृत महिला को काफी दिनों बाद पुलिस ने बरामद कर ली थी। लेकिन मामले आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से बाहर बताया गया है। इस मामले में जमालपुर थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर राज नारायण अकेला के नेतृत्व में यहां पहुंची पुलिस स्थानीय शेखोपुसराय थाना पुलिस के सहयोग से जोधन बीघा गांव स्थित आरोपी के घर की नाकेबंदी कर उसके घर में रखे सभी सामानों के साथ साथ चौखट – किवाड़ , बक्शा , बर्तन को जब्त कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
source:शेखपुरा की हलचल