वत्सला महारानी मंदिर के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करेंगे रामजतन चौहान
शेखपुरा। अखिल भारतीय मां वत्सला महारानी पूजा कमिटी की एक बैठक अरियरी प्रखंड मुख्यालय फरपर स्थित मंदिर परिसर में हुई। जिसमे गुजरात के एक बड़े व्यवसाई और वृंदावन के लक्ष्मीपुर टोला निवासी रामजतन चौहान भी इस बैठक में भाग लिए। बैठक की अध्यक्षता डीहा पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण चौहान ने किया। बैठक में मां वत्सला महारानी मंदिर के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने पर चर्चा हुई।

बैठक में गुजरात से पहुंचे व्यवसाई रामजतन चौहान ने अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने में आने वाले सभी खर्च को अपनी तरफ से वहन करने की घोषणा की।जिसका सभी उपस्थित सदस्यों और समाज के लोगों ने तारीफ करते हुए खुशियां जताई।साथ ही उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।बैठक में विद्यानंद चौहान ,सुबेलाल चौहान ,धर्मेंद्र चौहान , मुखिया प्रतिनिधि राजीव चौहान सहित अन्य मौजूद थे।