खाद्यान्न डिस्पैच के संबंध में जिले अंतर्गत कार्यरत जन- वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है

समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति ,दिनांक 09.06.2022

       आज दिनांक 09.06.2022 को जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई। खाद्यान्न डिस्पैच के संबंध में जिले अंतर्गत कार्यरत जन- वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है कि उनको गोदाम से कम खाद्यान्न दिया जाता है। इस संबंध में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम शेखपुरा को जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा निदेश दिया गया कि डोर स्टेप डिलेवरी के तहत संबंधित गोदामों प्रबंधक के द्वारा सभी पी॰डी॰एस॰ दुकानदारों को एस॰आई॰ओ॰ के अनुसार खाद्यान्न डिस्पैच कराना सुनिश्चित करेंगे। 
        राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत जिले अंतर्गत सभी जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न डिस्पैच किये जाने हेतु परिवहन अभिकर्ता द्वारा एग्रीमेंट के अनुसार मात्र 50 प्रतिशत ही वाहन उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से खाद्यान्न डिस्पैच किया जाता है। इस संबंध में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, शेखपुरा को निर्देश दिया गया कि संबंधित परिवहन अभिकर्ता को एग्रीमेंट अनुसार वाहन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित करेंगे। 
     उक्त परिवहन अभिकर्ता द्वारा एग्रीमेंट के अनुसार वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उक्त परिवहन अभिकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी शेखपुरा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शेखपुरा जिला को निदेशित किया गया कि अपने क्षेत्र में रहकर सभी जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं पर खाद्यान्न वितरण में सत्त निगरानी रखेंगे साथ ही प्रत्येक दिन निरीक्षणोपरांत प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी शेखपुरा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 
     जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सभी जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं का संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण किया जाना है। जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा दिए गये निदेश से सभी जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं पर नकेल कसी जा सकेंगी। 

डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज