बिना चालान के बालू लदा ट्रैक्टर जब्त , चालक गिरफ्तार

शेखोपुरसराय। मंगलवार के दिन स्थानीय थाना पुलिस ने शेखोपुर सराय – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर अम्बारी गांव के समीप से एक बिना चालान के बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ने में सफलता पाई।छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया।

इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पर अवैध बालू को बरबीघा की तरफ ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर चालक विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।जो निकटवर्ती नवादा जिले के दरियापुर गांव का रहने वाला है।

जबकि ट्रैक्टर मालिक कारू सिंह सौर दरियापुर गांव का निवासी है। नवादा जिले नदी से चोरी छिपे बालू उत्खनन करके उसकी अवैध ढुलाई की जा रही थी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज