Shahid Mira Romance : फिर से शादी रचाना चाहती है शाहिद कपूर की पत्नी ! रोमांटिक वीडियो शेयर कर मीरा ने कह दी ऐसी बात

Shahid Mira Romance : शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक है. हाल ही में मीरा राजपूत ने एक रोमांटिक वीडियो में जहीर किया है की वो एक बार फिर से शादी करना चाहती है.

Shahid Mira Romance
फिर से शादी रचाना चाहती है शाहिद कपूर की पत्नी

Shahid Mira Romantic Video On Instagram : वॉलीवूड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर में से एक शाहिद कपूर भी है इन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिए थे. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत इन कपल को लोग बहुत लाइक करते है आज के समय में इनकी फैन फॉलोइंग बहुत जायदा है. मीरा राजपूत अपने इंस्टाग्रमा अकाउंट पर आये दिन फोटोज, वीडियोज अपलोड करते है. और हाल ही में मीरा राजपूत ने एक वीडियो शेयर किये है इस वीडियो के कैप्सन में उन्होंने साफ बताया है की वो एक बार फिर शादी करना चाहते है.

अभिनेत्री के ऊप्स मोमेंट्स …

मीरा राजपूत ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने फिर से शादी करने की बात की है. इस वीडियो में मीरा राजपूत अपने पति शाहिद कपूर के साथ डांस करती दिख रही है. मीरा राजपूत ने पिले कलर की अनारकली सीत पहनी हुई है और शाहिद कपूर वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहना है ये दोनों डांस करते नजर आये है इनके साथ इनकी बहन और उनके पति भी रोमांटिक डांस कर रहे है.
फिर से शादी रचाना चाहती है शाहिद कपूर की पत्नी :

मीरा राजपूत का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

इस वीडियो में मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के साथ अंग्रेजी सॉन्ग आई थिंक आई वॉना मैरी यू मीरा राजपूत ने इस वीडियो के कैप्सन में भी लिखा है I think I wana marry you और हार्ट इमोजी भी दिया है. एक बार फिर मीरा राजपूत अपने पति शाहिद कपूर के साथ शादी करना चाहती है.

शाहिद कपूर का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

शाहिद कपूरमीरा राजपूत कर रहे है पार्टी. यह पार्टी शाहिद कपूरमीरा राजपूत ने अपने माता – पिता की चालीसवें शादी की सालगिरह पर रखी थी. इनदोनो ने इस पार्टी को काफी एन्जॉय किया.

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज