Shehnaaz Gill Fan Viral Video : फिर दिखी फैन के लिए शहनाज गिल की दरियादिली, अपने बॉडीगार्ड यूं हड़काया

एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों हर जगह खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. आए दिन उनके फैंस की दीवानगी उनके लिए बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में कई फैंस  हर हद पार कर जाते हैं. इसी बीच शहनाज गिल एक जबरदस्त फैन का वीडियो सामने आ रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक बार फिर से शहनाज गिल ने अपने फैंस का दिल जीत लिया है. उनका व्यवहार लोगों को दीवाना बना देता है लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल कि एक फैन उन्हें देखते ही खुशी के मारे रो पड़ती है. यहां तक कि सना को उपहार देने के लिए घुटने के बल बैठ जाती है. 

Shehnaaz Gill Fan Viral Video
फिर दिखी फैन के लिए शहनाज गिल की दरियादिली

क्लिप में फैन को खुशी के आंसू बहाते हुए और शहनाज गिल को उन्हें गले लगाते हुए देखा जा सकता है। पैपराजी वीरल भयानी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में शहनाज गिल फैन को गले लगाती और सांत्वना देती हुई दिखाई दे रही हैं। चीजें तब आश्चर्यजनक मोड़ लेती हैं जब सिक्योरिटी से एक महिला उस फैन को हटाने की कोशिश करती है तो सना तुरंत उसे रोक देती हैं और उंगली दिखाते हुए दूर रहने का इशारा करती हैं। इसके बाद उनकी फैन रोते हुए उन्हें घुटने के बल बैठकर बैंगल देती है.इस पर सना बार-बार उससे कहती है कि आप खड़े हो जाओ.

फिर दिखी फैन के लिए Shahnaz Gill की दरियादिली

 यही नहीं उस महिला का दिल रखने के लिए शहनाज गिल उसके दिए हुए बैंगल को अपनी कलाई पर पहन लेती है. यह फैन यही नहीं रुकती. इसके बाद वह शहनाज गिल को अंगूठी भी देने की कोशिश करती है लेकिन एक्टर इसे लेने से मना कर देती है. इसके बजाय एक्ट्रेस ने अपनी फैन को गले लगाते हुए गाल पर किस किया। क्लिप में फैन को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, “मेरा सपना पूरा हो गया। थैंक यू गॉड।’

शहनाज गिल, जिन्होंने पंजाबी फ़िल्मों ‘काला शाह काला’, ‘डाका’ और हाल ही में ‘होन्सला रख’ में काम किया है, इसके अलावा उन्होंने कुछ म्यूजिक एलबम्स भी किए हैं। उनकी लोकप्रियता, साल 2019 में बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद से आसमान छू रही है। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का खूब दिल जीता।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज