नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन कर घर लौटी सोनम का हुआ भव्य स्वागत
शेखपुरा न्यूज़। नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में उप विजेता बनी बिहार टीम की ओर से उम्दा प्रदर्शन कर अपना घर जिले के बरबीघा पहुंची सोनम कुमारी का जिला हैंडबॉल संघ के लोगों और खेलप्रेमियों ने भव्य स्वागत किया।सोनम कुमारी बरबीघा पहुंची उनके साथ उनके प्रशिक्षक सह नेशनल रेफरी बबलू कुमार भी थे । शहर के श्री कृष्ण सिंह चौक पर पर खेल प्रेमियों ने उन दोनों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । इस मौके पर हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल जी, अध्यक्ष विशाल ,संयुक्त सचिव यशपाल जी खिलाड़ी सत्यम कुमार पियूष कुमार सौरभ झा चांदनी कुमारी आदि के साथ हैंडबॉल के कई खिलाड़ी एवं सोनम के माता पिता मौजूद थे ।

आचार्य गोपाल जी ने बताया की सोनम प्लस टू हाई स्कूल बरबीघा की दसवीं कक्षा की छात्रा है तथा चार भाई और दो बहनों में वह सबसे छोटी है। उसकी बहन राधिका भी हैंडबॉल की खिलाड़ी है सोनम बाएं हाथ की खिलाड़ी है और इसने नेशनल प्रतियोगिता ने अपनी अच्छी पहचान बनाई। सोनम के पिता टेनी मिस्त्री के नाम से प्रसिद्ध है । खेल के मैदान क्रम संसाधनों के अभाव में भी बरबीघा के बच्चे हैंडबॉल में अपनी पहचान बना रहे हैं। इस कड़ी में सोनम ने एक नया अध्याय जड़ा है इसके पहले भी ईस्ट जोन में पदक प्राप्त की हैं।राज्य के बनियापुर , सारण में आयोजित 37 वी सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल का फाइनल बिहार और हरियाणा और बिहार के बीच हुए मुकाबले में बिहार की टीम उप विजेता बनी ।
Source:शेखपुरा की हलचल