सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान

शेखपुरा न्यूज़। गुरुवार को नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया।छापामारी अभियान के चलते प्लास्टिक बैग और सामग्री की बिक्री करने वाले दुकानदारों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया और बाजार में अफरा तफरी मची रही। शेखपुरा शहर के दल्लू चौक, कटरा बाजार, चांदनी चौक, माहुरी टोला , गोला रोड कचहरी रोड , वीआईपी रोड सहित विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के टैक्स दारोगा मो गुलाम सरफुद्दीन उर्फ कैश ने किया।

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ

बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस बाबत नप के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि यह अभियान बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों के आलोक में चलाया गया। इस दौरान दर्जन भर दुकानदारों से 20 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार के द्वारा इस पर अमल नहीं किया गया तो उनकी दुकान भी सील की जाएगी। जिसको लेकर उन्होंने दुकानदारों एवं जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें उन्होंने कहा कि अगर दोबारा दुकानों में प्लास्टिक यूज करते हुए पकड़े जाने पर अधिक रकम में जुर्माना वसूला जाएगा एवं दुकान को भी सील कर दिया जाएगा।

Source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स