Special Survey: डीएम ने भूमि के विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रगति का किया समीक्षा बैठक
शेखपुरा। शनिवार को जिला बंदोबस्त कार्यालय अंतर्गत शिविर संख्या शेखपुरा-01 एवं शेखपुरा-03 और शेखोपुरसराय-01 अंचल के विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रगति की जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में की गई। समीक्षा के क्रम शेखपुरा शिविर संख्या-01 में कुल 22 मौजा में 14 अमीन एवं 02 कानूनगों द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। 19 मौजा में खानापूरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 15 मौजा का प्रपत्र-6 में इंट्री का कार्य कर लिया गया है। 15 का एल॰पी॰एम॰ का वितरण कर दिया गया है जबकि 14 का प्रारूप का प्रकाशन कर लिया गया है।

शेखपुरा शिविर संख्या-02 में 16 मौजा में 12 अमीन और 02 कानूनगों कार्य कर रहें है। 14 मौजा का खानापूरी, 11 मौजे का प्रपत्र-06 में इंट्री कर एल॰पी॰एम॰ का वितरण कर दिया गया है। जबकि 07 का प्रारूप प्रकाशन करा लिया गया है। शेखोपुरसराय शिविर संख्या-01 में 20 मौजा में 15 अमीन एवं 02 कानूनगों कार्यरत है। 17 मौजा का खानापूरी, 13 मौजा का प्रपत्र-06 में इंट्री एवं 13 मौजा का एल॰पी॰एम॰ का वितरण कर दिया गया है। 12 का प्रारूप का प्रकाशन कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निदेश दिया गया है कि जिस मौजा में विशेष सर्वे का कार्य की गति धीमी है वो तेजी लायें। उन्होंने ससमय में अपना कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया। किसी भी स्तर पर कार्यों में शिथिलता बरती जायेगी तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शेखपुरा, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, शिविर प्रभारी शेखपुरा/शेखोपुरसराय कानूनगो, अमीन एवं कर्मी आदि उपस्थित थें।