सुकन्या उज्ज्वल वेलफेयर फाउंडेशन ने जितवारपुर गाँव मे दुल्हन को शादी का सामान देकर किया सहयोग

शेखपुरा में वर्षों से संचालित संस्था सुकन्या उज्ज्वल वेलफेयर फाउंडेशन जिले के गरीब परिवारों की बेटियों को हर वर्ष उनकी शादी में सहयोग करती है। सोमवार को सुकन्या उज्ज्वल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रंचित कुमार एवं सचिव उमा कुमारी ने घटकुसुम्भा प्रखंड के जितवारपुर गाँव निवासी बुधन शाह की पुत्री संता कुमारी की शादी के अवसर पर उनके घर जाकर विदाई सामाग्री सौपी।

संस्था के अध्यक्ष व सचिव ने दुल्हन किरण कुमारी को ट्रंक, रजाई, बेडशीट, तकिया, मच्छरदानी, श्रृंगार, पलंग, गोदरेज अलमीरा सहित वर-वधु के वस्त्र प्रदान कर सहयोग किया। मौके पर संस्था की सचिव उमा कुमारी एवं अध्यक्ष रंजीत कुमार बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य गरीब बेटियों को शादी में सहयोग करना है ताकि दुल्हन के पिता को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।

हमलोग की कोशिश रहती है कि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने की है। ताकि किसी गरीब की बेटी को शादी में कोई अड़चन न आये।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज