तमन्ना भाटिया की भरे बाजार हुई बेज्जती, हवा के झोंके से उड़ी हीरोइन की ड्रेस 

बाहुबली फिल्म की हीरोइन तमन्ना भाटिया भरे बाजार में शर्मिंदा हो गए और अब उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जब भी बीटाउन की ग्लैमरस हीरोइनों की बात आती है तो उसमें तमन्ना भाटिया का नाम जरूर आता है. तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती और अपने अनोखे अंदाज से सभी का दिल जीत लेती हैं और उनके फैंस उन पर हमेशा ही अपना प्यार लुटाते हैं. तमन्ना भाटिया का एक हालिया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी क्यूट और ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं.

tamanna bhatia insulted
हवा के झोंके से उड़ी हीरोइन की ड्रेस 

 तमन्ना भाटिया के आगे मलाइका अरोड़ा जैसी हीरोइनें भी फेल हो जाती हैं. उनकी इस लुक के आगे मलाइका का बॉडीकॉन ड्रेस लुक भी कुछ नहीं है. तमन्ना को कैजुअल आउटिंग के दौरान मुंबई के बांद्रा इलाके में देखा गया. इस दौरान वो शार्ट ड्रेस लुक में दिखाई दे रही थी. उन्होंने चमकीले पीले सफेद और गुलाबी की चैक्ड पैटर्न वाली ड्रेस पहनी थी. तमन्ना भाटिया इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी और यह सभी रंग उनके स्किन टोन पर खिल रहे थे.

साथ ही उनकी छोटी लंबाई और उनका टोन्ड फिगर सभी का दिल जीत रहा था. तमन्ना भाटिया फिटनेस लवर हैं और वह हमेशा ही अपने फिटनेस को लेकर सजग रहती हैं. तमन्ना भाटिया की इस ड्रेस में बटन के साथ v-neck लाइन और कमर के हिस्से पर ड्रास्ट्रिंग और नीचे एक लेयर फ्लेयरड डिजाइन थी. तमन्ना भाटिया ने अपने इस लुक पर ट्रांसपेरेंट हील्स और ब्लैक हैंड बैग को कैरी किया हुआ था.

उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्ट में करते हुए खुला रखा था. वही उनका चेहरा बिना मेकअप के नजर आ रहा था. अपने इस लुक में तमन्ना बेहद खूबसूरत और क्यूट लग रही थी. तमन्ना भाटिया अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी सतर्कता रखती है. वह हमेशा अच्छी फिल्मों का चयन करती हैं. तमन्ना भाटिया ने साउथ मे की सारी सुपरहिट मूवीस दी है. लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं.

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज