कल्याणकारी योजनाओं की राशि छात्र के खाते में नहीं पहुंची, लगा रहे कार्यालय का चक्कर
शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड निवासी एक छात्र को कल्याणकारी योजनाओं का राशि नहीं मिलने के कारण हुआ कार्यालय का चक्कर लगा रहा है I
इस संबंध में पीड़ित छात्र शेखोपुर सराय गांव निवासी सुबोध कुमार ने बताया कि परीक्षा में सफल होने के बाद कल्याणकारी योजना के तहत उनके द्वारा आवेदन किया गया था लेकिन आवेदन के बाद उनकी राशि को दिए गए खाते मैं ना भेज कर दूसरे के खाते में भेज दिया गया है I उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ग्रामीण बैंक का खाता संख्या दिया गया था लेकिन विभाग के द्वारा किसी पंजाब नेशनल बैंक में भेज दिया गया है I

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका अकाउंट नंबर और आधार कार्ड भी चेंज कर दिया गया है I इस संबंध में कल्याणकारी योजना एवं शिक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अधिकारियों के द्वारा उन्हें पटना से जांच करवाने एवं ऑनलाइन आवेदन कर जांच कराने की बात को लेकर छात्र अपने राशि को लेकर विभिन्न कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।