देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
शेखपुरा न्यूज़। देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की जयंती शनिवार को जिले में जगह -जगह समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में उनकी जयंती समारोह आयोजित की गई। जिसमे जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा इस अवसर पर डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही उनके योगदान को याद करते हुए सरल एवं निःस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करने वाला पुण्यात्मा बताया। उनकी असाधारण प्रतिभा उनके स्वभाव का अनोखा माधुर्य उनके चरित्र की विशालता और त्याग के गुण डॉ॰ राजेन्द्र बाबू को अपने समकालीन विभूतियों से अधिक व्यापक और व्यक्तिगत रुप से उन्हे प्रिय बना दिया।

इस अवसर पर डीडीसी अरुण कुमार झा के साथ-साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भी राजेन्द्र बाबू छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।उधर जिला कांग्रेस कार्यालय आजाद हिंद आश्रम तथा बरबीघा शहर स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में भी देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई।जबकि कई शिक्षण संस्थानों में भी राजेंद्र बाबू जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए।
Source:शेखपुरा की हलचल