13 अगस्त के दिन महिला की बरामद लाश की हुई पहचान

शेखपुरा न्यूज़। 13 अगस्त के दिन पुलिस को लावारिस अवस्था में गब्बे गांव के खंधा में सड़क किनारे एक 45 वर्षीय महिला की लाश थी। पुलिस ने इस मृतक महिला की पहचान करने के साथ साथ मामले का खुलासा भी करने में काफी हद तक सफल हुई। बता दें कि महिला के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर लाश को गब्बे – खलासपुर पथ के किनारे फेंक दिया गया था। हथियावा ओपी पुलिस ने घटना स्थल से एक कारतूस का खोखा भी बरामद की थी। इस बाबत ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद ने बताया कि मृतका गब्बे गांव निवासी रंजीत पांडेय की पत्नी शीला देवी उर्फ चंद्रकला देवी बताई गई है।

महिला की लाश बरामद

जिसका प्रेम प्रसंग गांव के एक व्यक्ति सुधीर सिंह के साथ लगभग 15 वर्षों से चल रहा था ।मृतका अपने प्रेमी के साथ हरियाणा में ही रहा करती थी। जबकि महिला को दो पुत्र भी है। जिसमे छोटा पुत्र धनबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा है।वहीं मृतका के पति सहित परिवार वाले कई वर्षों से गांव छोड़कर बाहर दिल्ली में रह रहे हैं।

ओपी अध्यक्ष ने बताया कि महिला गत 10 अगस्त को अपने भाई को राखी बांधने मेहूस थाना क्षेत्र के ओरैया गांव जाने हेतु निकली थी। इसी दौरान वह पटना जिला के बख्तियारपुर में एक रात रुकी और वहां गंगा स्नान की थी। मृतका के भाई जनार्दन पांडेय ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त की रात्रि 11 बजे तक उन्हें उनकी बहन से मोबाइल पर बात हुई थी। उसके बाद बहन का मोबाइल बंद हो गया। पुलिस ने आशंका जताई कि महिला की हत्या उक्त रात्रि को लगभग 12 बजे अपराधियों द्वारा की गई होगी। पुलिस ने कहा कि इस हत्या के पूछे शक की सुई मृतका के प्रेमी की ओर जा रही है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस मामले में शामिल अपराधी गण पुलिस गिरफ्त में आने वाले हैं।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज