पिता ने अपनी बेटी की करवाई दूसरी शादी, दमाद को झूठा केस में फंसा कर कर रहा प्रताड़ित जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी एक युवक से बिहारशरीफ के कतरी सराय निवासी एक व्यक्ति के द्वारा अपने बेटी का गुप्त तरीके से शादी करा दिया गया उसके बाद उसे झूठा केस में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है वही इस संबंध में शेखपुरा समाहरणालय पहुंचकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है I
इस बाबत कतरी सराय गांव निवासी स्वती कुमारी ने बताया कि उसके पिता के द्वारा पहले उसकी शादी बार जिले के एक युवक के साथ कराई गई थी उसके बाद गुप्त तरीके से नशीली दवाई खिलाकर दोबारा उसकी शादी बरबीघा एक युवक से करा दिया गया है उसके साथ अब उसे प्रताड़ित कर रहा है लेकिन युवती दूसरे पति के साथ रहने के लिए इच्छुक

इसके बावजूद भी उसके पिता के द्वारा झूठा केस में फंसा कर उसे प्रताड़ित कर रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।⁵