81 फीसदी लोगों को अब दिया गया कोरोना का प्रथम डोज का टीका
शेखपुरा न्यूज़। कोरोना के खिलाफ चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में जिले में अभी तक कुल पात्र लोगों में से 81% को टीका की प्रथम डोज दे दी गई है । हालांकि यह उपलब्धि राज्य स्तर पर शेखपुरा की 18 वी है। जिले में 527071 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जाना है। जिसमें 12 वर्ष से ऊपर के सभी लोग पात्र हैं। इस बाबत जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जिले में दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या 393956 है यह 93.5% है ।

इस श्रेणी में शेखपुरा जिला राज्य में 10 स्थान पर है स्वास्थ विभाग द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में बूस्टर डोज लगाने में जिला का स्थान तीसरा है। जबकि 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज देने में दूसरा स्थान है। इसी प्रकार किशोरों को टीका देने के प्रथम और द्वितीय रोज में जिला का स्थान आठवां है। स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम पंक्ति के पुराना योद्धा को टीका देने में शेखपुरा जिला का सातवां स्थान है।शेखपुरा जिले में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा टीका कर्मी लोगों को घर-घर जाकर कोरोना से बचाव का टीका दे रहे हैं। टीका कार्य में लगे कर्मियों ने बताया कि कोरोना के टीका लेने में लोग आनाकानी कर रहे हैं। काफी मान मनोबल के बाद लोग टीका लगवाने को राजी हो रहे हैं।
source:शेखपुरा की हलचल