पति -पत्नी के बीच झगड़े के दौरान घटी घटना, बाप ने 3 वर्षीय पुत्री को जमीन पर पटक कर हत्या की
शेखपुरा न्यूज़.अरयरी प्रखंड अंतर्गत कसार सहायक थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव में बीती रात्रि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान एक निर्दय बाप ने अपने मासूम बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूत्रों ने बताया कि मसौढ़ा गांव के उमेश चौधरी और उसकी पत्नी बबीता देवी के बीच आपस में नोक झोंक हो रहा था । इसी दौरान पत्नी पिटाई के भय से घर से निकल कर भाग गई और गुस्से में उमेश चौधरी ने अपनी 3 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी को जमीन पर पटक-पटक कर जान से मार डाला।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस बाबत कसार सहायक थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुत्री की हत्या के संबंध में निर्दई पिता उमेश चौधरी के विरुद्ध आरोपी की पत्नी बबिता देवी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि बबिता देवी पांच पुत्री और एक पुत्र की मां है। छह बाल बच्चों के भरण पोषण और आर्थिक तंगी को लेकर पति -पत्नी के बीच बराबर झगड़ा हुआ करता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मृत बालिका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया।