प्रतियोगिता का शुभारंभ अगले माह 15 दिसंबर से निर्धारित होगा
शेखपुरा न्यूज़। पिछले साल की तरह इस बार भी अंतर जिला मां माहेश्वरी प्रो कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है। सदर प्रखंड के मेहूस में इस प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ अगले माह 15 दिसंबर से निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक समिति के सदस्य सुमन कुमार और सागर सिंह , भूतपूर्व सैनिक ने बताया कि कबड्डी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता प्रत्येक साल आयोजित की जाती है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को नाम मात्र के 201 रुपए का निबंधन शुल्क अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी भी वजन वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सभी टीमों को अपनी जर्सी में आने का नियम एवं शर्तें रखा गया है। मैच के दौरान कबड्डी के सभी नियमों का पालन करना होगा और रेफरी के निर्णयों को हर हाल में मानना होगा। आयोजन समिति ने जिले के सभी कबड्डी प्रेमियों को अधिक से अधिक टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है। प्रतियोगिता के विजेता को 11000 रूपया का नगद और उपविजेता को 5100 रूपया की राशि दी जाएगी।
Source:शेखपुरा की हलचल