दो छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी

शेखपुरा। शनिवार के दिन शहर के कलेक्ट्रेट परेड ग्राउंड के निकट स्कूली दो छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में मनचले युवक को पकड़कर महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घर से स्कूल जाने और छुट्टी होने के बाद रास्ते में इस युवक के द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ पिछले कई दिन से अश्लील बातें और छेड़खानी किया जा रहा था। एक दो बार लड़कियों के परिवारवालों ने भी मनचले युवक को बच्चियों की शिकायत पर समझाया बुझाया था। लेकिन मनचला युवक बाज नही आ रहा था।

दो छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दीn
युवक को स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी

उसी तरह आज भी स्कूल से घर वापस लौटने के दौरान स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहा था।उसी समय कलेक्ट्रेट से कामकाज निपटा कर आवास पर जा रही महिला हेल्प लाइन की अध्यक्ष अमृता दयाल की नजर लड़कियों के साथ छेड़खानी करते युवक के ऊपर पड़ी।उन्होंने अपनी गाड़ी को रोककर लड़कियों से पूछताछ की।तो लड़कियों ने युवक द्वारा रास्ते में बराबर छेड़छाड़ करने की बात कही।तभी उन्होंने महिला थाना को फोन कर सूचित किया।सूचना मिलते ही फौरन पुलिस महिला थाना अध्यक्ष चन्दना कुमारी के नेतृत्व में वहां आ धमकी । तब तक वहां जमा हो चुकी भीड़ युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर डाली।

बाद में महिला थाना पुलिस युवक को अपने कब्जे में लेकर उसे थाना लेते गई। इस बाबत महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिया गया युवक अरियरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।जो शहर के बंगाली पर मुहल्ला में किराए पर एक रूम लेकर रहता है।खुद इंटर का छात्र है और वह खुद पढ़ता है और ट्यूशन भी पढ़ाया करता है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज