मौसम का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड तक चले जाने का अनुमान
शेखपुरा न्यूज़। जिले में लगातार चल रहे पछुआ हवा के कारण ठंड में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है । आने वाले दिनों में जिले में मौसम का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेंटीग्रेड तक चले जाने का अनुमान लगाया गया है । हालांकि इस दौरान आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। दिन में धूप खिले रहेंगे। बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन सवेरे और संध्या में हल्के से मध्यम स्तर के कुहरा छाया रहेगा। मौसम को लेकर जिला कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विशेष बुलेटिन जारी की गई है। बुलेटिन के माध्यम से लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है । विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले का तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक नीचे आ जाएगा। जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

इस दौरान मुख्य रूप से पछुआ हवा चलने के कारण ठंड में वृद्धि होगी। प्रेस विज्ञप्ति में किसानों और पशुपालकों के लिए भी ठंड के मौसम में बचाव को लेकर कई सलाह दिए गए हैं। पशुओं में फैले लंपी बीमारी को लेकर उसके टीकाकरण कराने की सलाह दी गई है । लंपी से बचाव के लिए गोट पाक्स वैक्सीन प्रत्येक पशु को 3 मिलीमीटर चमड़ी में दिए जाने की सलाह दी है। जो पशुओं के लांपी से बचाव में कारगर है। अगर किसी पशु में बुखार पैरों में सूजन चमड़ी पर चकता आदी दिखाई दे तो पशु चिकित्सक के निर्देश में लक्षण आधारित उपचार कराने का भी सलाह दिया गया है। किसानों को गोभी, पत्तागोभी, परवल, मूली, गाजर, पालक ,टमाटर ,प्याज ,आलू के बुवाई के साथ-साथ गेहूं सरसों मसूर चना आदि के बुवाई के बारे में भी सलाह दी गई है।
Source:शेखपुरा की हलचल