बिजली के आठ खंभों का कीमती केबल तार बीती रात्रि अज्ञात चोर गिरोह के बदमाशों ने काटकर चुरा लिया
शेखपुरा न्यूज़ । नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शेरपर गांव के खंधा में किसानों के बोरिंग से जुड़े बिजली के आठ खंभों का कीमती केबल तार बीती रात्रि अज्ञात चोर गिरोह के बदमाशों ने काटकर चुरा लिया। इस घटना के बाद शेर पर गांव के दर्जनों किसानों के लगभग 50 बीघे भूमि में लगी गेहूं और सब्जियों की फसल का पटवन बाधित हो गया है।जिसके कारण किसान गण चिंतित नजर आ रहे है। गुरुवार को जब किसान अपने बोरिंग से फसल का पटवन करने पहुंचे।तब उन लोगों की नजर बिजली के खंभे से कटे केबल तार का टुकड़ा उन्हें झूलता मिला। तार कटवा गिरोह के बदमाशों ने शेरपर गांव के खंधा में आठ खटाल यानी आठ बिजली के खंभों के बीच जुड़े कीमती बिजली तारों को काट लिया।

ठंड और रात्रि का फायदा उठाकर गिरोह के चोरों ने आसानी से बिजली के तार को काटकर चुरा लिया। विधुत विभाग के सूत्रों ने बताया कि चोरों द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान विभाग को दिया गया है।इस बाबत विधुत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय बरबीघा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।उधर ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का तार चोरों द्वारा काट कर चुरा लिए जाने के बाद उनके द्वारा खेतों में बुवाई किए गए गेहूं सहित अन्य फसलों के पटवन पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। बिजली तार की चोरी होने के बाद ग्रामीणों का कई पटवन का बोरिंग बंद हो गया है।
Source:शेखपुरा की हलचल