झलक दिखला जा के विनर रुबीना दिलैक या फैसल शेख नहीं बल्कि इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
टीवी का धमाकेदार रियलिटी डांस शो झलक दिखला जा में सभी कंटेस्टेंट जोरदार परफॉर्मेंस के साथ आगे बढ़ रहे हैं. यह शो सभी का दिल जीतने में कामयाब भी रहा है. हाल ही में शो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि गुंजन सिन्हा विजेता बन गई है लेकिन दर्शक इस नाम से खुश नहीं है. 26 नवंबर को झलक दिखला जा का ग्रैंड फिनाले होगा जिसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), फैजल शेख (Faisal Shaikh), गुंजन सिन्हा, निशांत भट्ट और सृति झा एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे। लेकिन फिनाले से पहले ही ‘झलक दिखला जा 10′ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के विजेता के नाम का खुलासा हो चुका है। हालांकि इस नाम से दर्शक ज्यादा खुश नजर नहीं आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट झलक दिखला जा 10′ का ट्रेंड भ शुरू कर दिया है।

टीवी का डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा को लेकर खबर आ रही है कि इस बार की ट्रॉफी गुंजन सिन्हा को मिली है. बताया जा रहा है कि गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा शो के विजेता है. बाकी सारे कंटेस्टेंट को खाली हाथ घर लौटना पड़ा. इस डिसीजन के बाद यूजर का कहना है कि गुंजन सिन्हा अच्छी डांसर थी और वह वो जीत सकती थी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह वोटिंग सिस्टम हटा देनी चाहिए. लोगों को रूबीना दिलाईक से ज्यादा उम्मीद थी. सीजन की पसंदीदा कंटेस्टेंट रुबीना ही थी. वही सृति झा भी उनको टक्कर देते हुए देखी जा रही थी. गशमीर महाजनी और निशांत भट्ट यह सब भी शो के दमदार कंटेस्टेंट थे लेकिन गुंजन सिन्हा के विनर हो जाने के बाद कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आ रही है.