बकरपुर बांक में घरेलू विवाद को लेकर महिला को मारपीट कर दिया घायल सदर अस्पताल ले भर्ती
शेखपुरा जिले के अरीयरी प्रखंड अंतर्गत कुसुम ओपी बकरपुर बांक गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया
जिससे स्थानीय लोगों की मदद से शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया इस बाबत घायल महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि बताया कि उसके पति धर्मवीर ठाकुर का अपने ही भाभी के साथ अबैध संबंध चल रहा था।

जिसका विरोध करने पर उसके पति और भैंसुर ने मिलकर जमकर मारपीट किया जिसमें महिला का विरोध से घायल हो गए जिस स्थानीय लोगों की मदद से शेखपुरा सदर अस्पतालभर्ती किया गया है जहां का इलाज किया जा रहा है।