कुसुंभा गांव में गुमटी में किया चोरी, विरोध करने पर किया गया मारपीट
शेखपुरा प्रखंड के कुसुंभा गांव में बीती रात्रि एक गुमटी में गांव के कुछ लोगों के द्वारा चोरी कर लिया गया। जब इसकी जानकारी देने के लिए दुकानदार उनके घर पहुंचे तो उनके द्वारा मारपीट किया गया। जिसमें दुकानदार चिंटू कुमार एवं उसके चाचा घायल हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बाबत घायल दुकानदार ने बताया कि पवन बिंद, मणिकांत बिंद, संतोष बिंद, राजीव बिंद मोतीबिंदू साधु बिंदु सहित अन्य लोगों के द्वारा मारपीट किया गया। वही उक्त लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की बात कही गई है।