दवा दुकान के छत का कर्कट तोड़कर दुकान से 52 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख रुपए की संपति की चोरी

शेखपुरा। जिले के बरबीघा शहर के मेन रोड हटिया मोड़ स्थित एक दवा दुकान के छत में लगे कर्कट को तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर बीती देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान चोरों ने दवा दुकान के गल्ले में रखे 52 हजार 6 सौ रुपए को भी निकालकर अपने साथ ले गए।

shop theft by breaking cancer
दवा दुकान के छत का कर्कट तोड़कर दुकान से की चोरी

चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के मशीन को खोल कर ले लिया। ताकि घटना में शामिल चोरों की तस्वीर पुलिस को मामले को खंगालने में न मिल सके। इसके साथ – साथ दवा दुकान से च्यवनप्राश , हॉर्लिक्स , कई तरह की कीमती दवाएं को भी चुरा लिया। यहां तक दुकान में बिक्री हेतु रखे कंडोम तथा सेक्सवर्धक दवाओं व तेल को चोर गण अपने साथ ले गए।

इस घटना की भनक दुकानदार मौसम कुमार को तब लगी। जब शुक्रवार को उनका छोटा भाई राहुल कुमार हर दिन की भांति खोलने दुकान पहुंचा। जब उन्होंने दुकान का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया। तो दुकान के छत का कर्कट कटा पाया। जिसके सहारे चोर गण दुकान के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया था।

उसके बाद उन्होंने रुपयों को रखने वाला गल्ला खुला पाया। जबकि दुकान में रखे कई सामानों को बिखरा पाया। यह स्थिति देखकर उसने अपने परिवारवालों को सूचना दी। तब जाकर परिवार के लोग दुकान पहुंचकर। चोरी गए सामानों का मिलान करने में जुट गए और इसकी सूचना बरबीघा थाना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रही है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि छह माह पहले भी चोरों द्वारा दुकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था। लेकिन उस बार चोरी करने में असफल हो गए थे।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज