वार्ड पार्षद पद के दो प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई
शेखपुरा न्यूज़। जिले के नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या – 6 कमासी में हो रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड पार्षद पद के दो प्रत्याशी के समर्थकों के बीच शुक्रवार के अपराह्न जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनो तरफ से जमकर लाठियां चली। इस घटना में दोनो एक महिला सहित दोनो पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु पुलिस की सहायता से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। इस घटना में संजीत कुमार ,26 वर्ष ,पार्वती देवी ,35 वर्ष और अजय कुमार 26 वर्ष शामिल है। घटना में घायल लोगों ने एक दूसरे प्रत्याशी के सह पर समर्थकों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

घटना के बाद गांव में दोनो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। हालांकि घटना के बाद गांव में पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचकर घटना स्थल पर कैंप कर रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि प्रथम चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव के तहत अगले 18 दिसंबर को इस वार्ड में वार्ड पार्षद पद का मतदान होना है। मतदान के पूर्व गांव में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के कारण गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।
Source:शेखपुरा की हलचल