बिग बॉस में होगा नया धमाका एक नहीं बल्कि अगले हफ्ते  होगा डबल इविक्शन

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में काफी चर्चा हो रही है .सलमान खान के इस शो में एलिमिनेशन नहीं होने वाले हैं लेकिन खबरों के मुताबिक आने वाले एपिसोड में घर से एक नहीं बल्कि 2 लोग बाहर जाएंगे. सलमान खान के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों धमाल मच रहा है. शो में मौजूद कंटेस्टेंट अब अपना असली रंग दिखा रहे हैं. वही अर्चना गौतम की घर में दोबारा एंट्री होने के बाद से ही वह कुछ दिन लोगों को भड़काने की कोशिश करती रही. इधर गोल्डन वॉयस की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद सभी कंटेस्टेंट अपनी कमर कस ली है.

बिग बॉस में होगा नया धमाका एक नहीं बल्कि अगले हफ्ते  होगा डबल इविक्शन
अगले हफ्ते  होगा डबल इविक्शन

हफ्ता खत्म होने के बाद हर कोई यही सोच रहा है कि इस बार घर से बेघर कौन होगा? इस बार घर के आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए थे. बता दें कि इस हफ्ते टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान से लेकर प्रियंका चौधरी, साजिद खान, शिव ठाकरे, शालीन भनोट, एमसी स्टेन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए थे। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार कौन घर से बाहर जाएगा? पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी इस शो में कोई एलिमिनेशन नहीं होगा.

बिग बॉस में लगातार दो हफ्ते के लिए नॉमिनेशन नहीं हुआ है तो मेकर्स डबल एविक्शन की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि बिग बॉस से एक बार में दो कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो जाएगा क्योंकि इसके बाद एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज