इस प्रोड्यूसर ने उड़ा दी थी सलमान की दबंगई की धज्जियां, गर्दन पकड़ भाईजान की पेंट पर कर दी थी यूरिन

सलमान खान बॉलीवुड के कैसे अभिनेता हैं जो जबरदस्त हिट फिल्में देते ही रहते हैं .उनकी कही हुई बात को कोई भी टाल नहीं सकता है वही सलमान खान अपनी निजी जिंदगी में भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. सलमान खान को गुस्सा बहुत आता है. बॉलीवुड में ऐसे हैं जो सलमान खान के गुस्से का प्रमाण देते हैं.

This producer had blown away Salman's arrogance
इस प्रोड्यूसर ने उड़ा दी थी सलमान की दबंगई की धज्जियां

जब ऐश्वर्या राय के साथ हुआ था पंगा बताया जाता है कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान का काफी झगड़ा हो चुका था. सन 2002 में ऐश्वर्या राय अपने पिता के साथ सलमान खान पर कई आरोप भी लगाए थे सलमान खान ने जब इन आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं इमोशनल हो जाता हूं तो खुद को भी नुकसान पहुंचाता हूं मैंने कई बार अपना सर दीवार पर मारा है मैं खुद को हर्ट करता हूं लेकिन दूसरों को नहीं. सुभाष घई से हुआ पंगा

सलमान खान इंस्टाग्राम पोस्ट

एक इंटरव्यू में सलमान खान बताते हैं कि उन्होंने आज तक किसी पर हाथ नहीं उठाया लेकिन एक बार सुभाष घई के गाल पर उन्होंने चाटा जरूर मारा था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी इस हरकत पर सुभाष घई के घर जाकर उससे माफी भी मांगी थी.

आखिर ऐसा क्या हुआ था जो सुभाष घई पर उठाना पड़ा था हाथ

सलमान खान बताते हैं कि ऐसे कई बार होता है कि आप अपना आपा खो देते हैं ।ऐसे ही कुछ मेरे साथ भी हुआ सुभाष घई ने उन्हें चम्मच से मारा ,उनके चेहरे के पास प्लेट तोड़ दी, और उनके जूते पर पेशाब भी कर दी और उनको गर्दन से भी पकड़ा। इसके बाद सलमान खान ने उनको मार दिया जिसके बाद उन्होंने उनके घर जाकर उनसे माफी भी मांगी

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज