तीन सहोदर बहनों के साथ छेड़खानी,विरोध करने पर मारपीटकर किया घायल

शेखपुरा न्यूज़। जिले के सिरारी ओपी अंतर्गत महसार गांव में बीती देर शाम शौच करने गई तीन सहोदर बहनों के साथ गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने छेड़खानी करने लगा । जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने तीनों बहनों को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें से तीनों बहनों गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही लोगों ने छेड़खानी कर रहे थे।जिसका मैंने विरोध किया तो सभी लोगों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

तीन सहोदर बहनों के साथ छेड़खानी,विरोध करने पर मारपीटकर किया घायल
तीन सहोदर बहनों के साथ छेड़खानी

इस बाबत सिरारी ओपी के प्रभारी ओपी अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में मंगलवार को एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है। जिसमे गांव के ही राजेश पासवान सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अन्य सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले घायल लड़कियों के छोटा भाई ने दूसरे पक्ष की एक लड़की को बहला फुसलाकर अन्यत्र ले भागा था। तीन चार दिनों के बाद लड़की घर वापस लौट आई थी। लेकिन उक्त घटना को लेकर कोई शिकायत पुलिस से नही की गई थी। उसी के प्रतिशोध में राजेश पासवान के पुत्रों ने तीनों सहोदर बहनों के साथ रास्ते में शौच कर घर लौटने के दौरान घटना को अंजाम दिया।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज