मतदान कर्मियों के अंतिम प्रशिक्षण का प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू
शेखपुरा। नगर निकाय सम्पन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में लगाये जाने वाले मतदानकर्मियों के अंतिम प्रशिक्षण का प्रशिक्षण देने का काम शुरू हुआ। जिला मुख्यालय स्थित माडल स्कूल में शनिवार को मतदान कार्य में लगाये जाने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन पदाधिकारी को उनके कर्तव्यों की जनकारी देते हुए सभी प्रपत्र के भरने और मतदान केंद्र पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धी टिप्पस भी दिए गए। प्रशिक्षण में बताया गया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान में पीठासीन पदाधिकारी की ही भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। पीठासीन पदाधिकारी को चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारी और नियंत्रण कक्ष से लगातार सम्पर्क बनाते हुए मतदान प्रतिशत सहित अन्य जानकारी साझा करने की जानकारी दी गयी।

सोमवार को अन्य मतदानकम्रियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। हालाकि मतदान में ड्यूटी लगाये जाने वाले कर्मियों को पहले भी कई चरणों में प्रशिक्षण दिया जा चूका है। लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पुन मतदान और मतगणना की तिथि घोषित किये जाने के बाद यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के चारो नगर निकाय नगर परिषद शेखपुरा और बरबीघा तथा नगर पंचायत चेवाडा और शेखोपुरसराय के लिए प्रथम चरण में 18 दिसंबर को मतदान और 20 दिसंबर को मतगण का कार्य निर्धारित है। इस चुनाव को लकर जिला प्रशासन ने आयोग से प्राप्त निर्देशों के साथ ही तैयारिया तेज़ कर दी है। कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही माक पोलिंग और इवीएम पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह लगाने का काम भी किया जा रहा है।
Source:शेखपुरा की हलचल