बिहार से नेपाल का सफर होगा आसान, नई रेललाइन का रास्ता हुआ साफ
बिहार और नेपाल जब नाम लिया जाता है, तो लोग को लगता है, की दो अलग देश या अलग क्षेत्रो की बात हो रही है. मगर असलियत में बिहार और नेपाल के सम्बन्ध की कहानी कई वर्षो से चली आ रही है, और इसी सम्बन्ध को और आगे बढ़ाने के लिया बिहार सरकार द्वारा बिहार से नेपाल जाने के मार्ग को आसान किया जा रहा है, जिसमे नई रेलवे लाइन को बिछाया जा रहा है,

सूत्रों के हिसाब से पता चला है की कि बहुत ही जल्द नेपाल से विराटनगर के बीच में रेलवे की शुरुआत होने वाली है, और इस बार यह ट्रेन पूर्णिया से होते हुई जाएगी. इस ट्रेन की शुरुआत हो जाने से न सिर्फ ट्रेन के आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के लोगो को भी ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस सेवा के शुरुआत होने से रेलवे के राजस्व में भी इनकम देखने को मिल सकता है,
हाल ही का ट्वीट :-
GM/NFR Shri Anshul Gupta inspected the Sairang railway station yard being constructed adjacent to Aizawl, the capital city of Mizoram. NFR plans to construct the Sairang(Aizawl) station as world class with all modern facilities @RailMinIndia to meet the requirements of the future pic.twitter.com/q9No9UHzjE
— Northeast Frontier Railway (@RailNf) December 10, 2021
GM अंशुल गुप्ता ने बताया है, की, रेलवे के द्वारा बिहार से नेपाल की कनेक्शन को लेकर काम तो बहुत पहले से चल रहा था, लेकिन इस योजना के शुरुआत होने के साथ ही, काम में और तेजी आने की उम्मीद है, और उनके मुताबिक मार्च 2023 से उस लाइन पे पैसेंजर ट्रैन भी चलाई जाएगी, आगे बताते हुए उन्होंने कहा की इस परियोजना में जो भूमि विवाद का मामला है, उसको निपटाया जायेगा, और काम को आगे बढ़ाया जायेगा,
अगर हम भारत और नेपाल के बीच के संबंध को देखे तो भारत और नेपाल के बीच का संबंध रोटी–बेटी का संबंध है. बता दें कि इन दोनों ही देशों के लिए एक दूसरे के देश में रोजगार के लिए लोग आते है, और रेलवे कनेक्टिवटी के बाद सिर्फ व्यापार ही नहीं बढ़ेगा बल्कि इससे रेलवे के राजस्व को भी बहुत बेनिफिट है,