बिहार से नेपाल का सफर होगा आसान, नई रेललाइन का रास्ता हुआ साफ

बिहार और नेपाल जब नाम लिया जाता है, तो लोग को लगता है, की दो अलग देश या अलग क्षेत्रो की बात हो रही है. मगर असलियत में बिहार और नेपाल के सम्बन्ध की कहानी कई वर्षो से चली आ रही है, और इसी सम्बन्ध को और आगे बढ़ाने के लिया बिहार सरकार द्वारा बिहार से नेपाल जाने के मार्ग को आसान किया जा रहा है, जिसमे नई रेलवे लाइन को बिछाया जा रहा है,

Traveling from Bihar to Nepal will be easy
बिहार से नेपाल का सफर होगा आसान

सूत्रों के हिसाब से पता चला है की कि बहुत ही जल्द नेपाल से विराटनगर के बीच में रेलवे की शुरुआत होने वाली है, और इस बार यह ट्रेन पूर्णिया से होते हुई जाएगी. इस ट्रेन की शुरुआत हो जाने से न सिर्फ ट्रेन के आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के लोगो को भी ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस सेवा के शुरुआत होने से रेलवे के राजस्व में भी इनकम देखने को मिल सकता है,

हाल ही का ट्वीट :-

GM अंशुल गुप्ता ने बताया है, की, रेलवे के द्वारा बिहार से नेपाल की कनेक्शन को लेकर काम तो बहुत पहले से चल रहा था, लेकिन इस योजना के शुरुआत होने के साथ ही, काम में और तेजी आने की उम्मीद है, और उनके मुताबिक मार्च 2023 से उस लाइन पे पैसेंजर ट्रैन भी चलाई जाएगी, आगे बताते हुए उन्होंने कहा की इस परियोजना में जो भूमि विवाद का मामला है, उसको निपटाया जायेगा, और काम को आगे बढ़ाया जायेगा,

अगर हम भारत और नेपाल के बीच के संबंध को देखे तो भारत और नेपाल के बीच का संबंध रोटी–बेटी का संबंध है. बता दें कि इन दोनों ही देशों के लिए एक दूसरे के देश में रोजगार के लिए लोग आते है, और रेलवे कनेक्टिवटी के बाद सिर्फ व्यापार ही नहीं बढ़ेगा बल्कि इससे रेलवे के राजस्व को भी बहुत बेनिफिट है,

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज