शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: शेखपुरा के बाल वैज्ञानिक सम्यक राज 4 राज्यों के बाल वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बना टॉपर

शेखपुरा।कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेला सह प्रतियोगिता में शेखपुरा के बाल वैज्ञानिक सम्यक राज ने अपना परचम लगाते हुए देश के 4 राज्यों के बाल वैज्ञानिकों को पीछे छोड़ते हुए टॉपर बनने का गौरव हासिल किया।

Sheikhpura news: शेखपुरा के बाल वैज्ञानिक सम्यक राज 4 राज्यों के बाल वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बना टॉपर
फोटो -2 पुरस्कृत होता सम्यक राज

9 से 12 जनवरी तक कोलकाता में हुआ आयोजन

इस संबंध में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बताया कि कोलकाता के बीआईटीएम कोलकाता में गत 9 से 12 जनवरी तक पूर्वी भारत विज्ञान मेला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार, सिक्किम, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्य के बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। इन 4 राज्यों से कुल 200 बाल वैज्ञानिक द्वारा अपनी सोच एवं मॉडल को प्रदर्शित किया गया।बिहार के 34 बाल वैज्ञानिको की टीम में 4 बाल वैज्ञानिक सम्यक राज,रुद्र राज ,अंकुश कुमार, तथा अनंगपाल जी शेखपुरा जिला के भी शामिल थे।

200 प्रतिभागियों ने लिया भाग

सभी चार राज्यो को मिलाकर एक स्टेट टॉपर और सर्वोत्तम प्रदर्शन मॉडल का पुरस्कार इस वर्ष बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले शेखपुरा के सम्यक राज को मिला। सभी बाल वैज्ञानिक बरबीघा शहर के तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार के संरक्षण में कोलकाता रवाना हुए थे। इस बाबत अमित कुमार ने बताया कि सभी बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्शनो का मूल्यांकन सही तरीक़े से किया गया ।सभी छात्रो ने अपने प्रदर्शन की प्रस्तुति देते हुए निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी वैज्ञानिक आधार पर दिया।

जिसका परिणाम रहा की पूरे बिहार राज्य से कुल 34 प्रदर्श में से 07 प्रदर्श को बेहतर प्रदर्श के रुप में पुरस्कृत किया गया।पूर्व बाल वैज्ञानिक एवं एससीईआरटी के प्रतिनिधि के रूप में बाल वैज्ञानिकों के साथ गए शिवम राज द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सम्यक् राज को बधाई दी गई।सफल प्रतिभागी को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक गोपाल जी, सुधांशु शेखर आदर्श विज्ञान क्लब के समन्वयक यशपाल जी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के संयुक्त जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद सिंह अध्यक्ष परशुराम सिंह सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयां दी है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती