महिला शिक्षिका को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
शेखपुरा न्यूज़: शेखपुरा – शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर नीमी गांव के पास एक गैस एजेंसी के ट्रक में शिक्षिका को रौंद दिया। मौके पर ही मौत हो गई। सुबह में यह हादसा नीमी गांव के गैस एजेंसी के पास हुआ। गांव वालों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि लखीसराय के रामपुर गांव की निवासी कुमारी कुमकुम देवी का शिक्षिका के पद पर प्रखंड के ओनामा प्राथमिक विद्यालय में हुआ था। उनका मायका नीमी गांव था। वे अपने मायके में रह कर नौकरी कर रही थी। वहां से स्कूल जाने के लिए वे पैदल ही महेश स्थान आती थी और फिर गाड़ी पकड़ कर स्कूल जाती थी।
इसी क्रम में वह घर से निकली और मुख्य रोड पर पैदल जा रही थी तभी गांव के पास ही गैस एजेंसी में गैस लेकर आए एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बड़ी संख्या में गांव के लोग जूटे और ट्रक के चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।
source : sheikhpura mail