गिरीहिंदा मोहल्ले में कुएं में डूबने से दो बच्चा घायल सदर अस्पताल में भर्ती
शेखपुरा जिले के गिरीहिंदा मोहल्ले में कुएं में डूबने से दो बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चा को निजी अस्पताल जबकि दूसरे को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया I
इस बाबत घायल के परिजनों ने बताया कि 8 वर्षीय संत कुमार 18 माह के नवजात बच्चे को लेकर चली से उतर रहा था इसी दौरान घर में कुएं रहने के कारण अचानक कुएं में गिर गया जिसके कारण परिजनों में कोहराम मच गया जिसके बाद आनन-फानन में काफी मशक्कत के बाद परिजनों के द्वारा उसे बाहर निकाला गया I

संत कुमार को निजी अस्पताल जबकि नवजात को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है वहीं इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है I