दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

शेखपुरा न्यूज़ । स्थानीय प्रखंड में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में आदर्श उच्च विद्यालय फरपर और एफनी कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रहे। जबकि बालक वर्ग में उच्च विद्यालय एफनी और आदर्श उच्च विद्यालय सोहदी विजेता एवं उपविजेता रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी और खो खो का आयोजन किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और युवा खेल विभाग के संयुक्त तत्वधान में जिले के सभी प्रखंडों में तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय तरंग खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
तरंग खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

प्रथम दिन एथलेटिक्स के विभिन्न स्पर्धाओं में स्कूली बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमालपुर की प्रतिभा कुमारी प्रथम रही। जबकि चांदी की नीलम कुमारी ,द्वितीय स्थान पर रही।इसी प्रकार बालक वर्ग में कसार के गुलशन कुमार प्रथम और हुसैनाबाद के चंदन कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। 300 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय की छात्रा सुलोचना कुमारी प्रथम रही । जबकि ज्योति कुमारी दूसरे स्थान पर रही उसी प्रकार बालक में रितेश कुमार चांदी का प्रथम सहनौरा के सुंदर कुमार द्वितीय रहा। 800 मीटर में अर्चना कुमारी और उसी विद्यालय की सविता कुमारी द्वितीय पालक में शिशुपाल और रामजतन कुमार प्रथम एवं द्वितीय रहे।

Source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स