बीती रात्रि में वाहन चोर गिरोह के अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चुराया

शेखपुरा न्यूज़ : शेखपुरा-चेवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग के किनारे कमलगढ़ गांव मोड़ के समीप खड़ी एक ट्रक को बीती रात्रि को वाहन चोर गिरोह के अज्ञात बदमाशों ने चुरा लिया। चोरों ने इस घटना को मध्य रात्रि में अंजाम दिया। घटनास्थल चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अधीन बताया गया। इस बाबत ट्रक मालिक और शेखपुरा शहर के वीआइपी रोड स्थित शिवम आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसका ट्रक जिसका निबंधन संख्या BR52G5239 है।

अज्ञात चोरों का आतंक

उसका ड्राइवर किशन यादव कमल गढ़ गांव का ही रहने वाला है। वह ट्रक को अपने गांव के समीप सड़क किनारे खड़ा कर रात में सोने घर चला गया था।तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ट्रक मालिक ने बताया कि 14 चक्का वाला बड़ा ट्रक को चोरों ने चोरी की घटना के बाद उसे लेकर जमुई जिला की तरफ भागा है। इस संबंध में चेवाड़ा थाना पुलिस से शिकायत की जा रही है। अगर किन्ही सज्जन को इस ट्रक के बारे में कोई जानकारी मिले तो नीचे लिखे मोबाइल संख्या पर कॉल करके सूचित करने की कृपा करें। नम्बर :-6299771953, 9199996357,7717723472

source:sheikhpura mail

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज