उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने उठाया ये कड़ा कदम
उर्फी जावेद इस समय इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। वो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एशियन बन चुकी हैं, इस लिस्ट में टॉप पर पहुँचने के लिए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत जैसी दिग्गज,सफल बॉलीबुड अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ा हैं। उर्फी जावेद हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस बार उनकी बेबाकी कुछ लोगो को खल गयी और उन्हें धमकियां भी मिलनी लगी।

दरअसल हाल ही में उदयपुर में हुए कन्हैया लाल तेली के हत्याकांड (Udaipur Kanhaiya Lal Muder Case) के बारे में बात करते हुए उर्फी जावेद ने कड़ी निंदा की थी, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी और भद्दे कमेंट्स आने लगे।
Good mrng #urfijaved pic.twitter.com/c7aoKRPUGD
— Urfi (@Urfi7javed) June 29, 2022
इन कमेंट्स से उर्फी जावेद न डरते हु बल्कि दो टूक जवाब देते हुए इस मामले पर कड़ा कदम उठाने को कहा। बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। उर्फी जावेद ने लिखा, ‘ये सब करके हम कहां जा रहे हैं ? अल्लाह ने आपको उसके नाम पर नफरत फैलाने और मारने के लिए कभी नहीं कहा है