4 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा टीकाकरण महा अभियान
शेखपुरा न्यूज़।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले में 13 अगस्त तक टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। सरकार के निर्देशों के आलोक में यह अभियान 4 अगस्त बृहस्पतिवार से शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि राज्य स्वास्थ समिति द्वारा सभी सिविल सर्जन के साथ टीकाकरण कार्य की समीक्षा के बाद यह महा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है । सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने बताया कि महा अभियान के दौरान 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा टीका के पहले और दूसरे डोज देने का काम भी सभी आयु वर्ग के पात्र लोगों को किया जाएगा।

जिले में अभी तक कोरोना से बचाव को लेकर 81% लोगों को कम से कम टीका की प्रथम डोज दे दी गई है। इसमें से 93% लोगों को दूसरी डोज भी लगा दी गई है। सरकार के निर्देशों के आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 वर्ष से ऊपर के किशोरों को भी स्कूलों में विशेष रूप से पहली और दूसरी डोज दी जा रही है। इस बीच जिले में कोरोना की तेज रफ्तार में कुछ कमी देखी जा रही है। पिछले 2 दिनों से जांच के दौरान यहां एक भी पॉजिटिव सामने नहीं आया है। इस दौरान पहले के संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिले में अभी भी कोरोना के 9 सक्रिय मरीज मौजूद हैं। इस महाअभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा घर-घर जाकर लोगों को टीका देने का काम करेंगे। स्वास्थ विभाग ने 10 दिनों के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए टीका से वंचित सभी लोगों को आगे आकर टीका लगवा लेने की अपील की है।
source:शेखपुरा की हलचल