वनराज हो गया है बेहद परेशान, डिंपल के बाद पाखी के साथ होगा बड़ा हादसा

सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि पाकी पर बड़ी मुसीबत आने वाली है. वही डिंपल भी अनुपमा के घर से भागने की कोशिश करती है. अनुपमा सीरियल लगातार टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनता जा रहा है. लोगों का इंटरेस्ट इस सीरियल में लगातार बना हुआ है. बीते दिनों इस सीरियल में दो किरदारों के एंट्री करवाई गई. डिंपल और निमृत की एंट्री होते ही अनुपमा की जिंदगी में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि डिंपल के रेप हो जाने के बाद अब अनुपमा उसके गुनाहगारों को सजा दिलवाने के लिए ठान चुकी है लेकिन उसके गुनाहगारों को अभी तक सजा नहीं मिली है. वहीं बा अनुपमा को पीछे हट जाने के लिए कहती है.

वनराज हो गया है बेहद परेशान, डिंपल के बाद पाखी के साथ होगा बड़ा हादसा
पाखी के साथ होगा बड़ा हादसा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गुंडों से बचकर अनुपमा सीधे घर पहुंचती है. उसकी यह हालत देखकर डिंपल परेशान हो जाती है और खुद को दोष देती है.अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा को छोड़कर सभी लोग अनुपमा का साथ देते हैं. इसी बीच शाह हाउस में अधिक की एंट्री होती है. अधिक को देर रात घर पर देखकर सभी लोग परेशान हो जाते हैं. अधिक बताता है कि पाखी अपनी एक दोस्त के साथ बाहर गई थी और अभी तक घर वापस नहीं आई है. यह बात सुनते ही सभी के होश उड़ जाते हैं और सभी लोग पाखी को खोजने लगते हैं.

इसी दौरान अनुपमा को भी इस बात के बारे में पता चलता है और वह दौड़ी-दौड़ी शाह हाउस जाती है. अनुपमा और वनराज काफी परेशान हो जाते हैं। तभी अचानक पाखी भागते-भागते घर पहुंचेगी। उसे इस हालत में देखकर हर कोई डर जाएगा। तभी पाखी बताएगी वह केक शॉप से वापस घर लौट रही थी लेकिन कैब वाला उसे गलत रास्ते पर लेकर जा रहा था। जैसे-तैसे करके वह अपनी जान छुड़ाकर वहां से भागी। दूसरी ओर डिंपल कपाड़िया हाउस से भागने की प्लानिंग करेगी। इससे पहले ही अनुपमा उसे रोक लेगी और उसे बताएगी कि उसके गुनहगारों को सजा मिल चुकी है। वहीं अनुपमा में जल्द ही समर और डिंपल की शादी होने वाली है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज