रात के अंधेरे में कृषि विभाग का गोदाम खोलकर चुपके से चहेते किसानो को बीज देने का वीडियो वायरल
शेखपुरा न्यूज़ : जिले के चेवाड़ा कृषि विभाग के कार्यालय का गोदाम से रात के अंधेरे में गड़बड़ी करने का एक वीडियो वायरल हो गया है। कृषि विभाग के सरकारी कृषि कर्मी की चोरी पकड़ी गई है। कृषि कर्मी के इस चोरी के पकड़े जाने का वीडियो तेजी से इंटरनेट सोशल मीडिया पर वायरल है।सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि रात में कृषि विभाग के कार्यालय का ताला खोलकर चुपके-चुपके एक चहेते किसान को बीज किसान को दिया जा रहा है। जबकि प्रखंड के बड़ी संख्या में किसान दिन भर खड़े होकर निराश होकर लौट जाते हैं। परंतु रात में चोरी से बीज बेचने का यह मामला सामने आया है।

इसमें चेवाड़ा प्रखंड के एक प्रख्यात किसान को बीज देने का मामला सामने आया है। किसी किसान के द्वारा ही इसका वीडियो बना लिया गया है। वीडियो बनाने के क्रम में रात के अंधेरे में बीज ले जा रहे हैं ।किसान से वीडियो बनाने वाले की बहस भी हुई है। वीडियो में यह दर्शाया गया है कि रात्रि में कृषि कार्यालय के पास से बीज निकालकर ई-रिक्शा पर लादकर उसे ले जाया जा रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है और कई लोग इस पर अपनी टिप्पणी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि दिनभर किसान लाइन में लगकर बीच का इंतजार करते रहे उन किसान को बीज नहीं मिला और रात के अंधेरे में कृषि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा चहेते किसान को बीज दिया गया है। अब इस वीडियो के वायरल होने पर तरह तरह की टिप्पणी हो रही है। इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा ने बताया कि वायरल वीडियो दो दिन पहले की घटना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए दोषी कृषि समन्वयक कौशलेंद्र कुमार को नोटिस जारी कर उन्हें उक्त प्रखंड से स्थानांतरित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पांच किसानों के बदले एक ही किसान 13 बैग बीज कृषि समन्वयक द्वारा उपलब्ध कराया गया है।उन्होंने कहा कि मामले में दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Source:शेखपुरा की हलचल