State Top Ten Ranking : विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति ने मैट्रिक परीक्षा के स्टेट टॉप टेन रैंकिंग में जगह बनाने वाले शुभम कुमार को किया सम्मानित
शेखपुरा। विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति की शेखपुरा जिला इकाई ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले शेखपुरा शहर के हसनगंज मोहल्ला निवासी शुभम कुमार को उनके घर पर जाकर फूल माला पहनाकर और शॉल भेंट कर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के जिला संरक्षक डॉक्टर रविशंकर प्रसाद शर्मा उर्फ डॉ नवल शर्मा के द्वारा 5100 सौ रुपये का नगद पुरस्कार के रुप में भी दिया गया। इस मौके पर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के जिलाध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा जिला सचिव मुरारी कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, संगठन सचिव राजू शर्मा ,सरयुग शर्मा और मिडिया प्रभारी सत्येंद्र शर्मा उपस्थित थे।