व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहनकर आधी रात को घर से बाहर निकली यह हसीना, लोग हो गए मदहोश

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर आए दिन खबरो मे बने ही रहते हैं. आज कल उनका शो कॉफी विद करण जौहर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में उन्होंने ग्रैंड पार्टी रखी थी जिसमें कई सारे फिल्मी सितारे दिखाई दिए थे. यह पार्टी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में रखी गई थी. यह पार्टी वनप्लस के को फाउंडर कॉर्ल पेई के लिए रखी गई थी. उनकी इस पार्टी में एक से बढ़कर एक सितारों ने शिरकत की लेकिन एक हसीना ऐसी भी थी जिसमें सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया. इस हसीना का ड्रेसिंग सेंस लोगों के होश उड़ा रहा है.

This beauty came out of the house at night
व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहनकर आधी रात को घर से बाहर निकली यह हसीना

इस पार्टी में हसीना व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहन कर आई थी जो कि काफी टाइट फिटिंग की थी। वहीं डीप नेक उनके लुक को और भी बोल्ड बना रहा था। करण जौहर की इस पार्टी ने जिस हसीना ने सब को अपनी और आकर्षित किया, उसका नाम है आकांक्षा रंजन. जी हां ये वही आकांक्षा रंजन है जो आलिया भट्ट की बचपन की बेस्ट फ्रेंड भी है. उन्होंने मीडिया के सामने कई सारे पोज दिए. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी डाली और उनकी तस्वीरें काफी तेजी से वायरल भी हो रही है. 

अभिनेत्री के ऊप्स मोमेंट्स …

एक्ट्रेस ने इतनी टाइट ड्रेस पहनी थी की उनकी बॉडी के सारे कर्व्स साफ नजर आ रहे थे। डीप नेक इस व्हाइट ड्रेस में आकांक्षा रंजन बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं। उनका ग्लैमरस अंदाज बाकी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहा था। इस रिवीलिंग ड्रेस में आकांक्षा रंजन कभी कभी असहज होती भी दिखाई दीं।

आकांक्षा रंजन का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

करण जौहर की इस पार्टी में तमन्ना भाटिया, महेश भट्ट, सुजैन खान जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए थे।आउटफिट के साथ उन्होंने गले में व्हाइट गोल्ड चैन पहनी हुई थ। साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखा था। ग्लैमरस मेकअप में उनका लुक बेहद ही शानदार लग रहा था। 

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज